जेईई मेन्स में मिनर्वा के छात्रों ने चूमा आसमां

By: Jan 21st, 2020 12:05 am

30 बच्चों का 80; 14 का 90 से अधिक पर्सेंटाइल, पुनीत चंदेल टॉपर

घुमारवीं – हिमाचल प्रदेश में शिक्षा हब के तौर पर उभरे घुमारवीं के मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा में सफलता का आसमां चूमा है। स्कूल के मेधावी बच्चों ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियंरिग प्रतियोगी परीक्षा जेईई-मेन्स में चमक बिखेरी है। देश भर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित इस परीक्षा में मिनर्वा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान के 28 छात्रों ने इस परीक्षा में 80 से अधिक तथा 14 बच्चों ने 90 से अधिक पर्सेंटाइल से पास की है। उन्होंने अपने माता-पिता, शिक्षकों, संस्थान, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्कूल के पुनीत चंदेल 99.35, दिग्विजय ठाकुर 98.92, अभय कपिल 98.67, कर्तव्य चन्देल 97.19, आलोक गौतम 94.6़2, अनन्य ठाकुर 93.95, कार्तिकेय 93.92, अंशुल 93.38, विवेक 93.11, हर्ष 92.39, दिव्यांश 92.30, शिवांश 92.01, दीक्षांत 91.65, अमन सिंह रनौत 90.82, चक्षु भारद्वाज 89.73, अमन गौतम 89.60, अनामिका 88.50, अंजली 88. 50, सात्विक राजन 88.01, आदित्य भानुगर्ग 87.30, इशिता 87.20, अनन्य 86.16, आशुतोष 85.0, साहिल हुसैन 84.00, दिव्यांशी 83.00, अमोल 82.19, अखिल मेहता 81.11, ऋषभ 85.50, सुप्रिय 80.40, निहारिका 80.38 ने पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल, उपप्रधानाचार्य राकेश चंदेल व विनय शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रवेश चंदेल ने कहा कि बच्चों व अध्यापकों की मेहनत रंग लाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App