जेजेपी की सदस्यता अभियान पर समीक्षा

By: Jan 23rd, 2020 12:02 am

पंचकूला पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हुई बैठक, दुष्यंत चौटाला सहित वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

पंचकूला – पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जेजेपी की सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक हुई।  इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डा. केसी बांगड़, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पंचकूला ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा, पंचकूला शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग समेत पार्टी के सभी 22 जिलों के शहरी व ग्रामीण जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे और 20 दिसंबर, 2019 से 20 जनवरी, 2020 तक चले पार्टी के सदस्यता अभियान पर समीक्षा की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नौ दिसंबर को पार्टी के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर सिरसा में आयोजित हुई पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा 20 दिसंबर, 2019 से 20 जनवरीए 2020 तक प्रदेशभर में जेजेपी के साथ नए सदस्य जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा  प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में इस सदस्यता अभियान को मॉनिटर कर सफल बनाया गया। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में घर.घर जाकर 3 लाख 65 हजार नए सदस्य जोड़े। वहीं इस सदस्यता अभियान के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन पंजीकरण में 26 हजार से ज्यादा लोग मिस्ड कॉल, व्हाट्सएप मैसेज व पार्टी की वेबसाइट पर साइन अप के जरिए जेजेपी के नए सदस्य बने। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान जेजेपी के नए सदस्यों का बकायदा वोटर आईडी का नंबर सदस्यता की कॉपी में नोट किया गया और नए सदस्य को पार्टी का पहचान पत्र भी दिया गया है। वहीं अपने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के बाद अब जेजेपी ने एक नए अभियान को शुरू करने का ऐलान भी किया है। इस नए अभियान के बारे में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अगले एक महीने में जेजेपी पदाधिकारी लक्ष्य रखते हुए अन्य संगठन के लोगों को ज्यादा से ज्यादा से जेजेपी के साथ जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हमारे गठबंधन दल भाजपा को छोड़कर अन्य सभी दलों के लोगों का जेजेपी में स्वागत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App