जैविक खेती से आर्थिकी सुधारें किसान

By: Jan 11th, 2020 12:22 am

ककियां में एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान बांटी जानकारी

चंबा –सेवा संस्था द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से शुक्रवार को गांव ककियां में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को विभिन्न विषयों को लेकर जागरूक किया। किसानों को उत्तम गुणवत्ता की जैविक खेती से संबंधित जानकारी एवं तकनीकी विस्तार पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही किसानों के फसल उत्पादों को बेहतर बाजार एवं उच्चतम मूल्य दिलवाने हेतु भी चर्चा की गई। संस्था की ओर टेक चंद और सुरेंद्र राणा ने कहा कि किसान उत्पादक संघ के द्धारा फसलों की ग्रेडिंग व पैकिंग आदि कर अच्छा लाभ उठाया जा सकता है।  संस्था के अध्यक्ष डा. हरेश शर्मा ने कहा कि एफपीओ किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। इसके गठन का उद्देश्य लघु स्तर के उत्पादकों विशेष रूप से छोटे किसानों को एकीकृत कर समूह के माध्यम से उनके हितों का संरक्षण करना है। साथ ही किसानों को बीज, उर्वरक, मशीनों की आपूर्ति, मार्केटिंग लिंकेज हेतु परामर्श एवं तकनीकी सहायता देना, किसानों को प्रशिक्षण, ऋण की उपलब्धता करवाना बाजार में उचित मूल्य पर उत्पाद बेचना भी इसका मुख्य उद्देश्य है ताकि किसान अपनी आय में वृद्धि कर स्वाबलंबी बनें। इस अवसर पर सेवा उन्नत किसान क्लब के किसान उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App