जोकोविच, फेडरर और सेरेना दूसरे दौर में

By: Jan 21st, 2020 12:06 am

आस्ट्रेलिया ओपन में दिग्गजों की जीत से शुरआत, नंबर वन एश्ले बार्टी और नाओमी ओसाका का भी जीत से आगाज

मेलबोर्न – विश्व के नंबर दो खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, नंबर एक आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, तीसरी सीड जापान की नाओमी ओसाका और आठवीं सीड अमरीका की सेरेना विलियम्सन ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि पूर्व नंबर एक वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। गत विजेता और यहां सात बार चैंपियन रह चुके जोकोविच ने पहला दौर जीता, लेकिन इस जीत में उन्हें एक सेट गंवाना पड़ा। जोकोविच ने 35वीं रैंकिंग के जर्मन खिलाड़ी जान लेनार्ड स्ट्रफको दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2, 2-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया। 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के विजेता फेडरर ने अमरीका के स्टीव जॉनसन को लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित किया। टॉप सीड बार्टी ने यूक्रेन की लेसिया सोरेंको को कड़े संघर्ष में 5-7, 6-1, 6-1 से हराया।

15 साल की कोको से हारीं वीनस विलियम्स

15 साल की अमरीकी प्लेयर कोको गॉफ ने 39 साल की हमवतन वीनस विलियम्स को हराया। कोको ने यह मुकाबला 7-6(5), 6-3 से अपने नाम किया। दोनों के बीच पहला सेट का निर्णय टाईब्रेकर में हुआ। कोको ने वीनस को लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम में हराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App