जोफ्रा आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाले पर दो साल का प्रतिबंध

By: Jan 14th, 2020 4:30 pm

England's pacer Jofra Archer (Reuter Photo)इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर पर एक टेस्ट के दौरान नस्लवादी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर न्यूजीलैंड में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. आर्चर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर में खेले गए टेस्ट के आखिरी दिन नस्लवादी टिप्पणी की गई थी. पुलिस ने ऑकलैंड के रहने वाले उस 28 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ लिया जिसने यह टिप्पणी की थी.उसे मौखिक चेतावनी भी दी गई. न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता एंथोनी क्रमी ने कहा कि वह व्यक्ति 2022 तक न्यूजीलैंड में कोई अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैच नहीं देख सकेगा. इसका उल्लंघन करने पर उसे पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. क्रमी ने कहा,‘हम जोफ्रा और इंग्लैंड टीम प्रबंधन से उस अप्रिय घटना के लिए फिर माफी मांगते हैं. इस तरह का बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’24 वर्षीय बल्लेबाज आर्चर और सैम कुरेन इंग्लैंड की पारी के दौरान रन ले रहे थे, तभी यह घटना घटी थी. आर्चर ने मैच समाप्त होने के बाद ट्विटर पर लिखा था, ‘अपनी टीम को बचाते समय नस्लीय टिप्पणी सुनने से आज मुझे थोड़ी तकलीफ हुई.’तब उन्होंने कहा था, ‘इस सप्ताह उस एक आदमी को छोड़कर दर्शकों की संख्या अद्भुत थी. बार्मी सेना (इंग्लैंड के दर्शक) हमेशा की तरह यहां भी शानदार थी.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App