जो सामने आया…उसी पर गढ़ा दिए दांत

शहर में सुबह-सवेरे ही पागल कुत्ते की दहशत से सहमे लोग, 11 को बनाया शिकार

मंडी-मंडी शहर में आवारा व पागल कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक पागल कुत्ते ने एक के बाद 11 लोगों को काट खाया। यही नहीं कुत्ते के हमले से बचते बचाते लोग गिरने पड़ने से बुरी तरह घायल भी हो गए हैं। मंडी शहर और उसके बाद देखते ही कालेज रोड पर तड़के ही दहशत का माहौल बन गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते और नगर परिषद हरकत में आती पागल कुत्ते ने कुछ घंटों में ही 11 लोगों को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद कई घंटों बाद नगर परिषद कर्मियों ने कुत्ते को तलाश कर उसे मौत के घाट उतारा, तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पांच बजे के लगभग पागल कुत्ते ने रामनगर में एक महिला पर हमला बोल कर उसे काट दिया। इसके बाद कालेज रोड में सुबह ही काम पर निकले भीम सेन पर हमला उसे  बुरी से नोंचा व गिरा दिया। इसके बाद इस पागल कुत्ते ने स्कूल बाजार में दो लड़कों और फिर समखेतर मोहल्ला में बिजली बोर्ड के कार्यालय के पास एक व्यक्ति को टांगों व बाजू आदि में काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। कुत्ते का शिकार हुए भीम सेन ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोग कुत्ते के काटे जाने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे थे। पागल कुत्ते के काटने की खबर फैलते ही शहर भर में दशहत का माहौल बन गया। वहीं इस कुत्ते ने पुरानी मंडी के विनोद कटोच को भी बुरी तरह काट खाया। उन्होंने बड़ी मुशिकल से अपने आप को कुत्ते से बचाया। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए नगर परिषद तक बात पहुंचाई। मंडी सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष ओपी शर्मा ने भी इस बारे में नगर परिषद को सूचना दी, जिसके बाद नगर परिषद ने अपनी एक टीम को कुत्ते की तलाश में भेजा और तब जाकर लोगों को उसके खौफ से छुटकारा मिल सका। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक प्रदीप दीक्षित ने बताया कि पागल कुत्ते को तलाश करके उसे मार दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस तरह की सूचनाएं तुरंत नगर परिषद को दें ताकि कार्रवाई की जा सके व लोगों को कोई दिक्कत न आए। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीवानंद चौहान ने बताया कि डॉग बाइट का शिकार बने सभी लोगों को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही एंटी रैबीज के टीके लगाए गए हैं।

मंडी अस्पताल में पहुंचे 17 पीडि़त

सोमवार को जहां मंडी शहर में ही पागल कुत्ते ने 11 लोगों को काट खाया। वहीं शहर के आसपास क्षेत्र में भी छह और लोग कुत्तों के शिकार बने हैं। सोमवार को मंडी अस्पताल में डॉग बाइट के 17 मामले पहुंचे। जिनमें से मंडी शहर के और 6 अन्य जगहों से आए थे।