ज्ञानलोक

By: Jan 18th, 2020 12:06 am
  1. एज्यफजालाजोकुल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

(क) आइसलैंड

(ख) आयरलैंड

(ग) इटली

(घ) स्विट्जरलैंड

  1. विश्व की सबसे बड़ी समुद्री दीवार कहां पर स्थित है?

(क) दक्षिण कोरिया

(ख) चीन

(ग) जापान

(घ) उत्तर कोरिया

  1. आर्कटिक सागर में स्थित बेरेंट्स सागर को लेकर किन दो देशों में विवाद है?

(क) नॉर्वे और फि़नलैंड

(ख) रूस व नॉर्वे

(ग) रूस और डेनमार्क

(घ) फिनलैंड और रूस

  1. चीन के शान्शी व शेन्शी प्रांत निम्नलिखित में किस खनिज पदार्थ के लिए प्रसिद्ध हैं?

(क) कोयला

(ख) लोहा

(ग) पेट्रोलियम

(घ) हीरा

  1. हेगिया सोफिया किस देश में स्थित है?

(क) फ्रांस

(ख) जर्मनी

(ग) रूस

(घ) तुर्की

उत्तर : 1 क 2 क 3 ख 4 क 5 घ

‘परीक्षा पे चर्चा’ में विदेश में पढ़ रहे छात्र भी बनेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को स्कूली छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी को 16 जनवरी को छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करनी थी, लेकिन तारीख में बदलाव किया गया है। बता दें, मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पर चर्चा की तारीख में बदलाव किया गया है। विपक्ष पीएम मोदी के 16 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा का विरोध कर रहा था। इसी दिन पोंगल था, जो तमिलनाडु का महत्त्वपूर्ण त्योहार है।  प्रधानमंत्री ने छात्रों के लिए परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम पहली बार 16 फरवरी, 2018 में शुरू किया गया था। केवल छात्रों को 20 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तीसरे संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने की अनुमति होगी, जहां प्रधानमंत्री परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों के साथ कई टिप्स शेयर करेंगे। बता दें, ये कार्यक्रम  तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। स्कूल एजुकेशन की ज्वाइंट सेकेट्ररी आरसी मीना ने बताया कि हमने तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए देश भर में से कक्षा नौ से 12 तक के 2000 छात्रों का चयन किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जो सीबीएसई बैकग्राउंड के छात्र विदेश में शिक्षा ले रहे हैं, वे भी प्रधानमंत्री के साथ लाइव सवाल और जवाब सेशन में हिस्सा ले सकते हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है। इसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में बहुत उत्साह और उत्साह देखने को मिलता है।

नई नियुक्ति

राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़े डा. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी, प्रो. जगदीश प्रसाद यादव

राजस्थान में जोधपुर के जय नारायण विश्वविद्यालय एवं अलवर में राजऋषि भतृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति की गई है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने राज्य सरकार के परामर्श पर जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर में डा. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी और राजऋषि भतृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर में प्रो. जगदीश प्रसाद यादव को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App