ज्ञानलोक

  1. कौन सी संस्था ‘विश्व विकास रिपोर्ट’ प्रकाशित करती है।

क. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

ख. विश्व आर्थिक मंच

ग. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

घ. विश्व बैंक 

  1. किसके नेतृत्व में 1776 ई. में अमरीका ने अपनी स्वतंत्रता की प्राप्ति की थी।

क.  अब्राहम लिंकन

ख. जॉर्ज डब्ल्यू बुश

ग. जॉर्ज वाशिंगटन

घ. इनमें से कोई नहीं

3.निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है।

क. आय कर

ख. संपति कर

ग. उपहार कर

घ. विक्रय कर

  1. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहली बार विभाजन कब हुआ।

क. 1969

ख.1956

ग.1971

घ.1973

उत्तर  1घ 2ग 3घ 4क

बाजारों में सस्ता होगा ऐप्पल आईफोन

नई दिल्ली – ऐप्पल आईफोन को प्रीमियम और महंगे स्मार्टफोन के तौर पर जाना जाता है। महंगी कीमत के कारण आईफोन खरीदना सबके बस की बात नहीं। हालांकि, कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ते आईफोन को ऐड करने वाली है, ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर इस्तेमाल कर सकें। खबर है कि कंपनी जल्द ही इस सस्ते आईफोन को लांच करने की तैयारी में है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह आईफोन वन पल्स 7टी से भी सस्ता होगा। कुछ दिन पहले आई लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी इसे आईफोन एसई-2 के नाम से लांच करेगी, लेकिन अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ऐप्पल का नया और सस्ता स्मार्टफोन आईफोन- 9 से नाम से पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 9 साल 2017 में लांच हुए आईफोन 8 से प्रेरित होगा।

नई नियुक्ति

डा. अनुराग बत्रा एमडीआई के मेंबर नियुक्त

चंडीगढ़ – ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ  टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने ‘बिजनेस वर्ल्ड’ और ‘एक्सचेंज-4-मीडिया’ गु्रप के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ  डा. अनुराग बत्रा को मैनेजमेंट डिवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (एमडीआई) गुरुग्राम के बोर्ड ऑफ  गवर्नर्स का मेंबर नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब एमडीआई ने अपने किसी पूर्व छात्र को बोर्ड में शामिल किया है। इस पद पर डा. बत्रा की नियुक्ति के बारे में एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे का कहना है कि डा. बत्रा की नियुक्ति एआईसीटीई की उस पहल के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य इंडस्ट्री के दिग्गजों के अनुभव और जानकारी का इस्तेमाल कर बिजनेस शिक्षण संस्थानों को और आगे बढ़ाना है। डा. बत्रा मीडिया जगत में काफी जाना-माना नाम हैं। डा. बत्रा को बोर्ड में शामिल किए जाने पर एमडीआई के डायरेक्टर डा. पवन कुमार सिंह का कहना है कि डा. बत्रा इस संस्थान के काफी प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं, जिन पर हमारी फैकल्टी और छात्रों को काफी गर्व है। इंस्टीट्यूट के बोर्ड में उनकी नियुक्ति काफी खुशी की बात है। वहीं, अपनी इस उपलब्धि पर डा. बत्रा का कहना है कि इंस्टीट्यूट पहले से ही काफी बेहतर कर रहा है और मैं अपनी तरफ से बोर्ड और डायरेक्टर को पूरी तरह से हर संभव सपोर्ट करूंगा।