झंडूता के दो मेलों को जिला स्तरीय दर्जा

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

बैशाखी-सुन्हाणी के नलवाड़ मेले को कैबिनेट से मिली मंजूरी, लोगों में खुशी की लहर

झंडूता – उपमंडल झंडूता के दो मेले अब जिलास्तरीय बन गए हैं। पिछले दिनों केबिनेट की मीटिंग में दोनों मेलों को जिला स्तरीय दर्जा प्रदान किया गया है। कैबिनेट से पास होने के बाद अब झंडूता का बैशाखी मेला और सुन्हाणी का नलवाड़ मेला जिलास्तर का हुआ करेगा। इससे हलके की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूरी कैबिनेट के साथ ही हलके के विधायक जीतराम कटवाल का आभार प्रकट किया है। बैशाखी नलवाड़ मेला झंडूता ओर नलवाड़ मेला सुन्हाणी को जिला स्तरीय करने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर छा गई है। गौरतलब रहे कि सुन्हानी मेले का आरंभ 2000 में स्व. वैद्य जीत राम तथा पूर्व प्रधान गायत्री देवी के प्रयासों से हुआ तथा झंडूता में बैशाखी नलवाड़ मेले का आरंभ 2018 में स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से आरंभ किया गया सुन्हानी मेले को 20 साल बाद और झंडूता बैशाखी नलवाड़ मेले को दो वर्षों में ही जीतराम कटवाल के प्रयासों से जिलास्तरीय घोषित किया गया है। इसके लिए व्यापार मंडल मेला कमेटी सुन्हानी तथा बैशाखी मेला कमेटी झंडूता के के प्रधान प्यारू राम सांख्यान, इंद्र सिंह चंदेल, जरनैल सिंह, राकेश ठाकुरए दिनेश चंदेल, दलेल सिंह चंदेल, किशोरी लाल, सुभाष कपिल, कश्मीर, बलघाड़ पंचायत प्रधान रचना ठाकुर, रोहल पंचायत प्रधान सपना, झंडूत्ता पंचायत प्रधान कृष्णा, बैहनांब्राह्मणा के प्रधान कमलेश ठाकुर, झंडूता के उपप्रधान राकेश चंदेल, व्यापार मंडल झंडूता के प्रधान अनिल धीमान, सरोज चंदेल, तृप्ता देवी, कुलविंद्रा चंदेल, निशा, चंपा देवी, सुभाष वर्मा, सतपाल वर्मा, नंद लाल कपिल, अमी चंद, किशोरी लाल, बलदेव सोनी, लेख राम कौंडल ने प्रदेश के मुख्यमंतरी जय राम ठाकुर व स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल का इन दोनों मेलों को जिला स्तरीय करने पर धन्यवाद किया है।

चौकी-थानों में आज सुनी जाएंगी जनसमस्याएं

बिलासपुर। शिकायतकर्ता दिवस प्रत्येक माह की भांति इस माह भी तृतीय रविवार 19 को प्रत्येक थाना/चौकी में आयोजित किया जा रहा है। इस दिन  पुलिस अधीक्षक पुलिस महिला थाना बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाना सदर, पुलिस उपअधीक्षक (मुख्यालय) थाना झंडूता, उपमंडल पुलिस अधिकारी घुमारवीं थाना घुमारवीं, उपमंडल पुलिस अधिकारी श्रीनयनादेवी थाना भराड़ी में उपस्थित रहेंगे। इस दिन शिकायतकर्ताओं को उनके द्वारा पंजीकृत करवाए गए अभियोगों व शिकायतों के संदर्भ में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी तथा आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका मौका पर ही निपटारा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App