झांकियों में दिखेंगी हिमकेयर-हिमऊर्जा

 स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन योजना से जनता को किया जाएगा जागरूक, रिज पर आर्मी और पुलिस की ओपन जिप्सी में रिहर्सल

शिमला-गणतंत्र दिवस के असवर पर इस बार प्रदेश सरकार की सबसे अहम योजना हिमकेयर और हिमऊर्जा की रूफ टॉप योजना झांकियों के माध्यम से जनता को दिखाई जाएगी। इसके साथ-साथ 15 विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी झांकियां रिज पर दिखेंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग की सौर सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, स्वास्थ्य विभाग की सहारा और हिमकेयर, शिक्षा विभाग की समग्र शिक्षा योजना, वन विभाग की एक बूटा बेटी के नाम सहित 15 झांकियां विभिन्न विभागों की दर्शाई जाएगी। इसके मद्देनजर संबंधित विभाग झांकियां तैयार करने में जुट गया है। बताया गया कि इस बार भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां झांकियों के माध्यम से दिखेंगी। जिसमें सरकार की नई योजनाओं के बारे भी जनता को अवगत करवाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार की हेल्पलाइन मुख्यमंत्री संकल्प सेवा, माई जीओवी सहित जनमंच कार्यक्रम को भी झांकियों के माध्यम से दिखाए जाएंगे। मंगलवार को रिज पर पुलिस और आर्मी के जवानों ने ओपन जिप्सी में सलामी की रिहल्सर की। इसके साथ-साथ पुलिस के जवान, आईटीबीपी, पुलिस बैंड, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्रों ने पुर्वाभ्यास किया। इस दौरान महिला कांस्टेबल, होमगार्ड के जवान, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स ने भी परेड़ की तैयारी की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11 जिलों के 100 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। शिविर में 50 छात्र व 50 छात्राएं शामिल हैं। परेड का अभ्यास कर सभी चयनित स्वयंसेवी गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित की जाने वाली परेड में हिस्सा लेंगे।