झूलों से आकर्षक बनेंगे नालागढ़ शहर के पार्क

By: Jan 21st, 2020 12:16 am

नालागढ़ –नालागढ़ शहर के पार्कों में परिषद झूलें स्थापित करेगी, जिससे इन पार्कों में आने वाले लोग व बच्चे इन झूलों का लुत्फ उठा सकेंगे। नगर परिषद के अधीन आने वाले शहर के इन पार्कों में स्कलचर टाईप के झूले स्थापित किए जा रहे है, जिन पर परिषद 50 लाख की धनराशि खर्च कर रही है। पार्कों को सुसज्जित ढंग से बनाकर इनके आकर्षण को यह झूले चार चांद लगाएंगे। नालागढ़ शहर में तीन पार्क है, जिनमें एमसी पार्क, फ्रेंडज कालोनी और बीडीओ कार्यालय के समीप पार्क शामिल है। परिषद के नए कार्यालय के समीप भी एक नए पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इन पार्कों में यह झूले स्थापित हो रहे है, ताकि पार्कों का आकर्षण बढ़ सके और लोगों को यहां लाभ मिल सके। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर के पार्कों का जीर्णोद्वार किया जा रहा है।  जहां साज सजावट और सौंदर्यीकरण की ओर परिषद ने अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है, वहीं पार्कों को और अधिक सुसज्जित बनाने के दृष्टिगत झूलों की स्थापना की जा रही है। शहर के तीन पार्कों में झूले लगे हुए थे, लेकिन वह जर्जर हो चुके है और अब परिषद ने यहां पर आधुनिक ढंग वाले झूले लगाने की कसरत तेज कर दी है। प्रथम चरण में स्कलचर वाले झूले मंगवाए गए है, जिन्हें स्थापित किया जा रहा है। नगर परिषद नालागढ़ के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि परिषद ने शहर के पार्कों में स्कलचर वाले झूले स्थापित करने आरंभ कर दिए है। पार्कों को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को पार्कों में हर सुविधा मुहैया हो सके, वहीं पार्कों का भी सौंदर्यीकरण हो सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App