टाहलीवाल में बैंक ने सील किया उद्योग

By: Jan 18th, 2020 12:25 am

पांच साल से लोन की अदायगी न करने पर अधिकारियों ने लिया पोजेशन, सवा चार करोड़ की है देनदारी

टाहलीवाल –नगर पंचायत टाहलीवाल के औद्योगिक क्षेत्र के तहत एक उद्योग द्वारा लिए गए लोन की अदायगी न किए जाने पर एसबीआई बैंक एसएआर ब्रांच शिमला ने अपने पोजेशन में ले लिया है। उक्त उद्योग बीते लगभग पांच वर्षों से लोन की अदायगी नहीं कर रहा था। जिसके चलते शुक्रवार को बैंक के अधिकारियों ने नायब तहसीलदार व पुलिस की मौजूदगी में उद्योग का पोजेशन ले लिया है। टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के उक्त उद्योग ने बिस्किट सहित अन्य सामान बनाने के लिए एसबीआई बैंक से लोन लिया था। जिसकी अक्तूबर 2015 में लगभग सवा चार करोड़ की देनदारी उद्योग की बैंक की ओर खड़ी हो गई थी। एसबीआई एसआरवी ब्रांच शिमला से अधिकृत अधिकारी एमएस शांडिल ने बताया कि बैंक की उक्त देनदारी के लिए बीते चार वर्षों से संपर्क व नोटिस दिए गए। मगर उक्त उद्योग द्वारा देनदारी नहीं लौटाई गई। जिसके चलते कानूनी प्रक्रिया के तहत उद्योग को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार दुलैहड़ से रवि शर्मा की मौजूदगी में पोजेशन ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते चार वर्षों से लोन की अदायगी नहीं होने से बकाया सभी राशि का आकलन किया जाएगा व वसूली के लिए आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस मौके पर एसबीआई बैंक एसआर ब्रांच शिमला से उपप्रबंधक गुरमीत सिंह चड्डा, टाहलीवाल पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल सहित पुलिस कर्मी व महिला कर्मी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App