टीजीटी टैट में छाया गुरु स्टडी सेंटर

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

12 छात्रों ने परीक्षा पास कर हासिल किया मुकाम, पांवटा साहिब के रजत धीमान ने झटके सबसे ज्यादा अंक

धर्मशाला –गुरु स्टडी सेंटर धर्मशाला ने हर वर्ष की तरह इस बार भी टीजीटी टैट परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम दिया है। सेंटर के 12 छात्रों ने टैट परीक्षा पास कर ली है। अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करके उम्मीदवारों ने अपना भविष्य संवारने की ओर कदम बढ़ाया है। जिसके चलते सेंटर के संस्थापक व डायरेक्टर रिशाद मोहम्मद ने सादे समारोह में सभी छात्रों को बधाई दी व भविष्य के लिए भी प्रेरित किया।  गुरु स्टडी सेंटर में टैट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की सूची में रजत धीमान पुत्र वेद प्रकास निवासी पांवटा साहिब ने जेबीटी टैट में 108 अंक, शिखा पुत्री राम लाल निवासी अंब ऊना ने जेबीटी टैट में 102 अंक, निखिल शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी सिद्धपुर धर्मशाला जेबीटी टैट में 96 अंक, रूकमणी ठाकुर पुत्री मनोहर सिंह निवासी नूरपुर ने जेबीटी टैट में 101 अंक व टीजीटी टैट में 93 अंक,  अभिषेक कौंडल पुत्र हरंवश लाल निवासी शाहपुर के जेबीटी टैट में 96 अंक, भारती सपुत्री देवदत्त निवासी मकलोड़गंज धर्मशाला ने टीजीटी टैट में 95 अंक, शिल्पा देवी पुत्री सुरेश कुमार निवासी धर्मशाला 94 अंक, बिंदू ठाकुर पुत्री राज कुमार निवासी चंबा 91 अंक, प्रिया पुत्री त्रिलोक चंद योल ने 83 अंक, रेखा पुत्री विरेंद्र सिंह कटोच निवासी शाहपुर ने एलटी टैट में 96 अंक, आरती देवी पुत्री पुरुषोत्तम लाल निवासी कांगड़ा ने भी 96 अंक और पुष्पलता पुत्री रूप लाल निवासी घरोह ने भी आरक्षित वर्ग में 85 अंक प्राप्त किए हैं।

स्वर्णिम अध्याय लिख रहा गुरु स्टडी सेंटर

गुरु स्टडी सेंटर लगातार सफलता का स्वर्णिम अध्याय लिख रहा है। सेंटर में जून में भी टैट परीक्षा में 14 उम्मीदवार पास हुए थे। जेल वार्डन भर्ती में जिला का टॉपर, पुलिस भर्ती में एससी व ओबीसी के टॉपर सहित कुल 21 छात्रों ने पास किया। इसके अलावा नीट परीक्षा 2018-19 में 25 छात्रों का डाक्टर की पढ़ाई में प्रवेश मिला। सेंटर के डायरेक्टर रिशाद मोहम्मद ने बताया कि सेंटर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सहित टीजीटी कमीशन, कंडक्टर भर्ती, पुलिस भर्ती सहित अन्य क्रेश क्रॉस भी शुरू हो गए हैं, जिसमें छात्र दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App