टुकड़े-टुकड़े गैंग तो सरकार चला रही

By: Jan 22nd, 2020 12:05 am

थरूर ने केंद्र पर बोला हमला, देश बांटने का जड़ा आरोप

File Photo

नई दिल्ली – विरोधियों पर हमलों के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई दूसरे नेता अकसर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, एक आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया है कि उसे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की कोई जानकारी नहीं है। अब इसी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का वजूद है। वे सरकार चला रहे हैं और देश को बांट रहे हैं। कांग्रेस नेता का सीधा इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं की तरफ है। बता दें कि आरटीआई ऐक्टिविस्ट साकेत गोखले ने पिछले साल 26 दिसंबर को सूचना के अधिकार के तहत गृह मंत्रालय से पूछा था कि ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ कौन है। साकेत ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि गृह मंत्रालय ने उनके सवाल का जवाब दे दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि गृह मंत्रालय को टुकड़े-टुकड़े गैंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App