ठंड में डाक्टर का इंतजार कर निराश लौटीं महिलाएं

By: Jan 14th, 2020 12:20 am

चंबा –पंडित  जवाहर लाल नेहरू  मेडिकल कालेज चंबा में सोमवार सवेरे गायनी ओपीडी में चिकित्सक न होने से दूरदराज के क्षेत्रों से उपचार हेतु पहुंची महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कडाके की ठंड के बीच महिलाएं गायनी ओपीडी के बाहर चिकित्सक के आने का इंतजार करती दिखी। इसी बीच चिकित्सक के ओटी में आपरेशन में व्यस्त होने की सूचना मिलने के बाद दूरदराज के क्षेत्र से आई कई महिलाएं बिना उपचार करवाए बेरंग वापस लौट गई। हालांकि दोपहर बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ ने ओपीडी कक्ष में पहुंचकर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज चंबा में स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से इन दिनों टांडा से प्रतिनियुक्ति पर चिकित्सक को बुलाकर व्यवस्था चलाई जा रही है। मेडिकल कालेज के एकमात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ को ओपीडी कक्ष सहित ओटी का काम भी देखना पड़ रहा है। सोमवार को भी स्त्री रोग विशेषज्ञ ओटी में व्यस्त होने के चलते सवेरे पहर ओपीडी कक्ष में सेवाएं नहीं दे पाए।  बतातें चलें कि मेडिकल कालेज कम अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की तादाद में गर्भवती और अन्य महिलाएं उपचार के लिए जिला के दूरदराज के क्षेत्र से चंबा पहुंचती है। मगर चिकित्सक न मिलने से उन्हें मजबूरन मंहगे खर्च पर निजी क्लीनिकों में उपचार करवाने को मजबूर होना पड रहा है। सोमवार को भी बारिश के बीच मेडिकल कालेज उपचार हेतु पहुंची महिलाओं को चिकित्सक न होने से परेशानी उठानी पडी। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि इन दिनों मेडिकल कालेज चंबा में टांडा से स्त्री रोग विशेषज्ञ टांडा से प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रहा हैं। उन्होंने बताया कि समस्या के हल को लेकर फील्ड से चिकित्सक को मेडिकल कालेज बुलाने की प्रक्रिया चल रही है। बहरहाल, सोमवार सवेरे पहर स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से बारिश के बीच उपचार हेतु मेडिकल कालेज पहुंची महिलाओं को परेशानी उठानी पडी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App