ठेकेदारी प्रथा बंद करे पंजाब सरकार 

नंगल – बीबीएमबी के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों द्वारा गठित बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन द्वारा सोमवार को लाल टैंकी पार्क में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते संगठन के अध्यक्ष सन्नी ने कहा की पंजाब सरकार की कथित गलत नीतियों के कारण मजदूरों के हालात काफी नाजुक हालात में पंहुच गई है। विधानसभा चुनावों के दौरान घर-घर रोजगार देने का वादा करने वाली अमरेंद्र्र सिंह की सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिस कारण पंजाब में बेरोजगार युवाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में भी ठेकेदारी प्रथा के तहत काम करवाने को प्राथमिकता दी जा रही है। हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा खजाना खाली होने के हवाला देते हुए एक ब्यान जारी कर तीन महीनों तक सरकारी विभागों में कोई भी काम ठेके पर नहीं देने की घोषणा की थी। जब पंजाब सरकार तीन माह के लिए ठेकेदारी प्रथा बंद कर सकती है तो हमेश के लिए भी कर सकती है और ठेकेदारी प्रथा बंद होने से दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को सरकारी विभागों में रैगुलर काम मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे दैनिक वेतन भोगी कर्मी भी अच्छा जीवन व्यतीत करते हुए अपने बच्चों को उच्चशिक्षा भी दिला पाएंगे। उन्होंने पंजाब सरकार से ठेकेदारी प्रथा बंद कर रैगुलर काम देने की मांग की। इस मौके पर सुरेश कुमार, बंसीलाल, धर्मपाल, हरभजन, धीरज, बाबूलाल, राम मिलन, जतिंद्र  कुमार, मंजू, सरोज, मीना, ममता व राज  कुमार आदि उपस्थित रहे।