ठेकेदारों के करोड़ों रुपए पर जमाई कुंडली

By: Jan 31st, 2020 12:20 am

नेरचौक – नेरचौक मंडी कांट्रैक्टर एंड सप्लायर्स यूनियन की बैठक अध्यक्ष छोटू राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें दर्जनों कांट्रैक्टर एवं सप्लायर्स ने भाग लेकर फोरलेन निर्माण में लगी कंपनियों के खिलाफ  मोर्चा खोलने का निर्णय लिया।  अध्यक्ष छोटू राम ने बताया कि फोरलेन में लगी निर्माण कंपनियां एफकॉन, प्रगति एवं केएमसी उनके करोड़ों रुपए की अदायगी नहीं कर रही हैं।  वहीं प्रगति कंपनी काम छोड़ चली गई ह,ै । जिस कारण दर्जनभर कांट्रैक्टर और सप्लायर्स का लगभग पांच करोड़  बकाया अदायगी शेष है। उन्होंने बताया कि कंपनी हिमाचल के स्थानीय कांट्रैक्ट्स के साथ करार करके उनका लाखों रुपए हजम कर गई है। कांट्रैक्टरों द्वारा बैंक से कर्ज लेकर सामान सप्लाई करने के साथ-साथ वर्क आर्डर पर कार्य किया गया है, साथ ही जीएसटी भी अदा किया गया है ,  लेकिन कंपनी आधा अधूरा काम छोड़कर यहां से बोरिया बिस्तर बांध भाग गई। वहीं प्रगति कंपनी ने उनके साथ छह महीने का करार किया, जिसके चलते उन्होंने करोड़ों रुपए की मशीनरी व सामान पर इन्वेस्ट कर दिया है, लेकिन कंपनी तीन माह  में ही अपना आधा अधूरा काम कर यहां से काम छोड़ कर चली गई है। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कंपनी के साथ मध्यस्था कर उनकी बकाया राशि प्रदान करने के लिए सहयोग किया जाए। वहीं प्रदेश सरकार को फोरलेन में लगी कंपनियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि दोबारा इस तरह प्रदेश के ठेकेदारों के साथ धोखा न हो पाए। मंडी कंस्ट्रक्शन एंड टीपीटी प्राइवेट लिमिटेड, रिद्धि क्रेन सर्विस, गुप्ता आरडीगेस प्राइवेट लिमिटेड, आरडी एंड सन्ज, भारत इलेक्ट्रिकल, शर्मा लाइट हाउस, अग्रवाल मोटर्स, गर्ग इंटरप्राइज, एडी कंस्ट्रक्शन एंड टीपीटी कंपनी, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, लीला होटल एंड रेस्टोरेंट के प्रगति कंपनी के पास करीब डेढ़ करोड़ अदायगी शेष रहती है। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि  उक्त कंपनी के खिलाफ  एफ आईआर दर्ज करने के साथ-साथ न्यायालय में भी सामूहिक रूप से केस किया जाएगा। बैठक में मंडी कांट्रैक्टर एंड सप्लायर्स यूनियन का गठन भी किया गया, जिसमें छोटू राम को अध्यक्ष, सुधांशु कपूर को सलाहकार और भरत यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में चमन नायक, विजय, राजू नायक, विशाल, कपिल गुप्ता, महेंद्र सैणी, देवेश वालिया, राजू वालिया सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App