डलहौजी-भरमौर में हिमपात

By: Jan 17th, 2020 12:22 am

मौसम ने बदले तेवर, सड़कों पर फिसलन से हर पल हादसे का डर

डलहौजी – पर्यटन नगरी डलहौजी में गुरुवार को मौसम के बदले तेवरों के बीच दोपहर बाद फिर से बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है। बर्फबारी के चलते समूचे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। शहर की सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछने से बढ़ी फिसलन के चलते ड्राइविंग भी रिस्की होकर रह गई है। बर्फबारी के कारण शहर की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। जानकारी के अनुसार डलहौजी में सवेरे से ही आसमान पर काले बादलों के डेरा जमाने के साथ बर्फीली हवाएं लोगों को सता रखी थी। इसी बीच दोपहर बाद अचानक बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया। बर्फबारी का दौर आरंभ होते ही शहर के बाजारों में चहलकदमी कर रहे लोगों के घर वापसी की राह पकड़ने से सन्नाटा पसर गया। बर्फबारी का दौर आरंभ होने के चलते डलहौजी घूमने आए पर्यटकों ने भी मौज मस्ती की बजाय होटल के कमरों में आराम फरमाने में भलाई समझी। उल्लेखनीय है कि पिछली बर्फबारी से बिगड़े हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। ऐसे में दोबारा से बर्फबारी का दौर आरंभ होने से लोगों की मुश्किलें बढ गई है। बर्फबारी के चलते शहर का कारोबार एक बार फिर से मंदी की चपेट में आ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App