डार गांव में जल्द बनेगा फुट ब्रिज

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

कंडाघाट – कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत हिंनर के डार गांव में फुट ब्रिज को लेकर पिछले कई सालों से लंबित मांग अब जल्द पूरी होने वाली है। डार गांव में बनने वाले इस फुट ब्रिज जो कि 175 फुट लंबा होगा को लेकर पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डा. धनीराम शांडिल ने इस के लिए 70 लाख रुपए की धन राशि जारी कर दी है। इस फुट ब्रिज के बनने से हिंनर व मशिवर पंचायत के दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को फायदा होगा। जल्द ही हिंनर पंचायत के गोड़ा बाजार में एक लाख रुपए की लागत से चार मर्करी लाइटें  लगाई जाएगी। इन लाइटों के लगने के बाद गोड़ा बाजार में लोगों को होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा हिंनर पंचायत के सवा गांव में बनने वाले महिला मंडल के लिए दो लाख एमएलए फंड से दिए गए। जबकि पचास हजार रुपए सवा गांव में फर्नीचर के लिए दिए गए। वहीइसी पंचायत के नोग लिशस माता मंदिर की रसोई के लिए एक लाख रुपए की धनराशि दी गई। इसके अलावा गोड़ा से काटल  लीक मार्ग के लिए ढेड़ लाख, नोग से ढेची तक लिंक मार्ग के लिए डेढ़ लाख रुपए, चायल से न्यू नाला के लिए एक लाख धनराशि दी गई। इसके अतिरिक्त चाकला गांव से लमसार गांव तक इन गांव में बिजली की वोल्टेज न होने के कारण गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब थ्री फेस की लाइन होने के बाद गांव के लोगों को आ रही दिक्कतों से निजाद दिला दी गई है। सोलन के विधायक डा. धनीराम शांडिल द्वारा हिंनर पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर हमिंदर ठाकुर पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कंडाघाट संजीव ठाकुर, उपप्रधान हिंनर हर बंस चौहान, बिशा प्रधान सीता ठाकुर, नगाली प्रधान कलावती, पूर्व प्रधान धनगिल दुर्गा ठाकुर, बलविंदर ठाकुर, प्रदीप वर्मा, विकास, बाशा प्रधान निशा ने आभार जताया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App