डा. गंगाराम राजी पाएंगे हिंदी साहित्य भूषण सम्मान

By: Jan 22nd, 2020 12:03 am

मंडी – हिमाचल के साहित्यकार डा. गंगाराम राजी को छत्तीसगढ़ की संस्था हिंदी साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान रायपुर द्वारा हिंदी साहित्य भूषण सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष राजशेखर चौबे ने बताया कि हिंदी व्यंग्य एवं साहित्य के अन्य विधाओं के उत्कृष्ट लेखन द्वारा समाज में एक नई चेतना एवं जागरूकता के साथ समाज को नई दिशा देने वाले रचनाकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से सम्मानों की घोषणा की गई थी।  उन्होंने बताया कि सम्मान 23 फरवरी को वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कृत पुस्तकों व उनके लेखकों हिंदी साहित्य भूषण ‘एक थी रानी खैरीगढ’़ उपन्यास के लिए गंगाराम राजी मंडी हिमाचल प्रदेश को प्रदान किया जाएगा, जबकि हिंदी  साहित्य सम्मान ‘कोचिंग-कोटा’ के लिए अरुण अर्णव खरे बंगलूर तथा हिंदी व्यंग्य भूषण पुरस्कार ‘मार्जिन में पिटता आदमी’ के लिए शांतिलाल जैन भोपाल एवं हिंदी व्यंग्य सम्मान ‘मूर्खमेव जयते युगे-युगे’ के निण् विनोद कुमार विक्की पटना को दिया जाएगा। वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सुंदर लोहिया, दीनू कश्यप, डा. विजय विशाल, मुरारी शर्मा, कृष्णचंद्र महादेविया, रूपेश्वरी शर्मा, हरि प्रिया शर्मा, डा. आरके गुप्ता, रत्तन लाल शर्मा, बीरबल शर्मा, हेमकांत कात्यायन, पवन चौहान और किरण गुलेरिया आदि ने गंगाराम राजी को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App