डीसी भाटिया ने जांचा स्यूल पुल

By: Jan 24th, 2020 12:23 am

उपायुक्त ने किया ब्रिज का निरीक्षण, पंचायत प्रतिनिधियों की थपथपाई पीठ

सलूणी –उपायुक्त विवेक भाटिया ने गुरुवार को स्यूल नदी पर बुज्जू में पांच पंचायतों के लोगों की पैदल आवाजाही को सुगम बनाने को स्यूल नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस पुल के निर्माण कार्य पर दस लाख 90 हजार की राशि खर्च की जा रही है। इसमें पांच लाख रुपए मनरेगा और पांच लाख नब्बे हजार उपायुक्त की ओर से दूसरी मद से स्वीकृत किए गए हैं। गुरुवार को पुल के निरीक्षण दौरान उपायुक्त ने इतने बड़े पुल निर्माण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने मौके पर पुल निर्माण के लिए एक लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि भी स्वीकृत की।  जानकारी के अनुसार स्यूल नदी पर निर्माणाधीन इस तीस मीटर लंबे पुल का निर्माण ग्राम पंचायत भड़ेला द्धारा किया जा रहा है। इस पुल के निर्माण से उपमंडल की भड़ेला, लनोट, डियूर, सिंगाधार और पिछला डियूर पंचायत के लोग लाभांवित होंगें। उपमंडल सलूणी का पहली मर्तबा मनरेगा के तहत इतने बड़े लोहे के पुल का निर्माण किया जा रहा है। भड़ेला पंचायत प्रधान लीला देवी ने बताया कि ग्रामीणों दशकों से स्यूल नदी पर बुज्जु में पैदल आवाजाही के लिए पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के लिए 5 लाख मनरेगा के तहत और 5 लाख 90 हजार उपायुक्त चम्बा द्धारा दिए गए हैं, जबकि निर्माण कार्य पर 13 लाख के करीब धनराशि खर्च हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने गुरूवार को पुल निर्माण कार्य के लिए एक लाख की ओर राशि स्वीकृत की है। उन्होंने धनराशि की स्वीकृत के लिए उपायुक्त का आभार भी प्रकट किया है। इस मौके पर एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान, खंड विकास अधिकारी प्रताप चौहान, डीएसपी रामकरण राणा, पंचायत समिति अध्यक्ष खनेश कुमार व उपाध्यक्ष योगराज गौतम समेत विभिनन विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App