डीसी भाटिया से मिले गागला के ग्रामीण

By: Jan 21st, 2020 12:16 am

प्रतिनिधिमंडल ने भू-स्खलन की समस्या को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

चंबा –ग्राम पंचायत गागला के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भू-स्खलन की समस्या को लेकर डीसी विवेक भाटिया को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने डीसी से जल्द समस्या का स्थायी हल करके आवाजाही को सुरक्षित बनाने की गुहार लगाई है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई गागला पंचायत के प्रधान नरेश कुमार ने की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंचायत प्रधान नरेश कुमार, बीडीसी विकास कुमार, राजकुमार, ओंकार सिंह, अनिल कुमार, दुनी चंद, कमल कुमार, इशरो, अनु व भुवनेश कुमार आदि ने बताया कि 14 जनवरी को गागला. धुलारा सड़क पर नराल पट्टा में हुए भारी भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस सड़क पर हुए भूस्खलन से तीन पंचायतों के लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब से नराल पटटा  पर भूस्खलन हुआ है तब से स्कूली बच्चों तथा मरीजों सहित आम लोगों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रोजमर्रा की चीजें भी लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं। वर्तमान समय में भूस्खलन विकराल रूप धारण कर चुका है। ऐसे में सड़क से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है।  उन्होंने बताया कि लोगों को आवाजाही के लिए इस मार्ग से ही होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। लिहाजा भूस्खलन प्रभावित स्थल पर सुरक्षा के मददेनजर से कार्य किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रनाल पटटा में जल्द से जल्द सुरक्षा संबंधी कार्य किया जाए। उधर, डीसी ने ग्रामीणों को भूस्ख्लन की समस्या के हल हेतु सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App