डैट सुंगरा में ठप एनएच नहीं हुआ बहाल

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

भावानगर – भावानगर के समीप डैट सुंगरा में मंगलवार देर रात से अवरुद्ध एनएच गुरुवार शाम तक भी बहाल नहीं हो पाया। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात को भावानगर के समीप डैट सुंगरा के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हुआ जिसके चलते एनएच 5 करीब 36 घण्टो से अवरुद्ध हुआ है। जबकि छोटे वाहनों को वाया नाथपा सड़क से भेजा जा रहा है। हालांकि सड़क बहाल करने के लिए सड़क के दोनों ओर मशीन लगी हुई है लेकिन बड़ी बड़ी चट्टानें व मलवा अधिक होने से मार्ग बहाली करने में विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  एनएच-5 अवरुद्ध होने से रिकांगपिओ से रामपुर, शिमला की ओर जाने वाले बसों व अन्य वाहनों के पहिये थम गए है। हालांकि इस दौरान किसी को जानमाल  का कोई नुकसान नही हुआ है लेकिन अभी भी पहाड़ो से भू-स्खलन का खतरा बना हुआ है। बता दे कि जिला में बीते कई दिनों से जगह जगह भूस्खलन व ग्लेशियरों के गिरने का सिलसिला जारी है और जगह जगह खतरा बना हुआ है। डेड सुंगरा में एनएच विभाग सड़क बहाली में लगातार काम कर रहा है। पुलिस विभाग द्वारा भी यात्रियों की सुरक्षा तथा यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। वहीं इस बारे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग रामपुर डिवीजन कनिष्ठ अभियंता  मोहन मेहता ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए सड़क के दोनों ओर मशीने काम पर लगी हुई है लेकिन बड़ी बड़ी चट्टान होने से मार्ग बहाल करने में दिक्कत आ रही है और देर शाम तक सड़क खुलने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App