डैहर के शेर सिंह की मुरली का हर कोई दीवाना

डैहर –जिला मंडी के डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत जांबला निवासी 77 वर्षीय मुरलीवादक शेर सिंह बाल्यावस्था में मात्र नौ वर्ष से लेकर आज 77 वर्ष की आयु में निःशुल्क परंपरागत मुरली की धुन सुनाकर लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। डैहर क्षेत्र की डेढ़ दर्जन पंचायतों में कोई भी कार्यक्रम अथवा समारोह बिना शेर सिंह की मुरली के फीका होता है। सबसे रोचक बात तो यह है कि शेर सिंह हर समय अपनी मुरली को अपने बैग में साथ रखते हैं व जहां भी जाते हैं लोगों की मांग पर अपनी मुरली की धुन छेड़ते हुए भरपूर मनोरंजन करते हैं। किसी व्यक्ति या समारोह में जाने के उपरांत यदि उन्हें कोई पैसे की भेंट करता है तो वह पैसे कभी भी हाथ में नहीं लेते हंै। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत से मुरली वादक शेर सिंह ने बताया कि  77 की उम्र में वह अभी भी पुराने जोश में मुरली बजाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं, लेकिन दांतो के गिरने की वजह से उन्हें मुरली वादन में दिक्कत पेश आ रही है। शेर सिंह ने बताया कि उनकी एक अंतिम इच्छा है कि वे डीडी शिमला व रेडियो पर अपनी प्रस्तुति एक बार जरूर दे। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे व गलत रास्ते से दूर रहते हुए कला के क्षेत्र में रुचि लेने की बात कही।