ड्रग्स के खिलाफ बनाए 1000 एंबेसेडर

सरकाघाट-सामाजिक संस्था यूथ एंपावरमेंट सोशल सर्विस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 1000 से अधिक युवाओं एवं खिलाडि़यों को नशे के खिलाफ बतौर ब्रांड एंबेसेडर कार्य करने की शपथ दिलाई गई है। यह बात यस हिमांचल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को नशे के खिलाफ  बतौर एंबेसेडर कार्य करने की शपथ दिलाते हुए बतौर मुख्यवक्ता मौजूद पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव रहे नरेंद्र अत्री ने हुए कही। नरेंद्र अत्री ने कहा कि यह सही है कि सरकारी स्तर पर ड्रग माफिया पर नियंत्रण करने के लिए, राष्ट्रीय की युवा शक्ति को नशे के  जहर से बचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है, परंतु इस सत्य को भी अस्वीकार नहीं किया जा सकता कि राष्ट्र विरोधी लोग निरंतर हमारे देश की युवा शक्ति को क्षीण करने के लिए नशे रूपी जहर को गांव-गांव में फैलाने में लगे हुए हैं। इसलिए ऐसे में यह आम जनमानस की जिम्मेदारी बन जाती है कि सभी सामूहिक तौर पर, सामाजिक तौर पर प्रयास कर इस बात को सुनिश्चित करें कि हमारे  युवाओं की ऊर्जा का दोहन सही दिशा में हो, युवा नशे से दूर रहें, युवा निरंतर खेल के मैदान में जाकर खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर सशक्त बनाएं, ताकि आने वाले जीवन की चुनौतियों का दृढ़ता पूर्वक सामना करते हुए राष्ट्र एसमाज के काम में आते हुए जीवन में आगे बढ़े। इस मौके पर संबोधित करते हुए नरेंद्र ने प्रदेश स्तर पर चलाए हुए इस अभियान की प्रशंसा की एवं संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी आशा व्यक्त की कि यह अभियान भविष्य में चलता रहेगा और युवाओं को सही दिशा में मेहनत करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। सामाजिक संस्था यस हिमाचल के  प्रवक्ता सुभाष ठाकुर ने बताया किस संस्था ने अभी तक धर्मपुर के घरभासडा,  हमीरपुर, सुजानपुर, शिमला आदि क्षेत्रों में अभियान के तहत कार्यक्रेम किए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ जमीनी और अधिक जमीनी स्तर पर इस अभियान को तेज किया जाएगा। इस मौके पर संस्था यस के  खेलकूद विभाग के  प्रदेश प्रभारी नरेश राणा कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र चौहान, मनोज वर्मा, नितिन ठाकुर राकेश शर्मा, दीपक शर्मा, कमलेश कुमार, रितिक पठानिया सहित लगभग 200 युवा मौजूद रहे।