ढाबे में आग से अफरा-तफरी

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

बालू में ट्रक यूनियन के पास अचानक भड़की लपटों ने बरपाया कहर

चंबा –शहर के बालू कस्बे में ट्रक यूनियन के समीप मंगलवार सवेरे एक ढाबे में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। आग की इस घटना में करीब  आठ हजार रुपए का नुकसान आंका गया है। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के साथ घटना की इत्तला रपट रोजनामचे में डाल दी है। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को ट्रक यूनियन के समीप अंजना देवी की किराए के ढाबे में अचानक आग लग गई। ढाबे से धुंआ उठता देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों की मानें तो अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो पूरा ढाबा सामान सहित जल जाता। इस घटना में आरंभिक अनुमान के मुताबिक आठ हजार का नुकसान हुआ है। बहरहाल, बालू कस्बे में मंगलवार सवेरे एक ढाबे में आग भड़कने से पीडि़त को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के साथ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App