तारा खड्ड पुल की निकली रेलिंग, हादसे का डर

इंदौरा – सुधीर कटोच प्रेजिडेंट सोशल वेलफेयर क्लब (रजिस्टर्ड) इंदौरा ने बताया कि इंदौरा में तारा खड्ड पर बने पुल में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि इस की दोनों ओर की रैलिंग कई स्थानों से उखाड़ कर शरारती तत्त्वों ने सरिया निकाल लिया है। दूसरी और बीएसएनएल विभाग ने अपनी तारों की पाइपें रेलिंग के साथ-साथ सड़क की ओर लगा रखीं हैं, जिससे सड़क तंग हो चुकी है। यह पाइपें सड़क के बाहरी  ओर भी लगाई जा सकती हैं। पुल की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं। पानी की निकासी के होल भी बंद हैं, जिसके कारण पानी सड़क पर खड़ा रहता है तथा भारी ट्रैफिक के कारण पैदल चलने वालों के लिए बहुत ही असुविधा होती है। पुल की भार क्षमता भी बहुत कम है, किंतु रात के अंधेरे में क्रशर से  लदी बड़ी गाडि़यां भी यहां से गुजरती हैं, परंतु प्रशासन बेखबर है। इसके अलावा बैरियर चौक इंदौरा पर इसी विभाग की वर्षाशालिका खस्ता हालत में पड़ी है। सुधीर कटोच ने सरकार से गुहार लगाई है कि विभाग को कड़े आदेश देकर इन समस्याओं का जनहित में शीघ्र समाधान करवाएं।