तीर्थन नदी में समाई जीप, चालक की मौत

By: Jan 31st, 2020 12:22 am

चवाली मोड़ पर गुरुवार सुबह पेश आया हादसा, सामान लाने जा रहा था चियूटा का अभागा विनोद कुमार

बालीचौकी  – तहसील बालीचौकी के तहत तीर्थन नदी में जीप के गिरने से  गुरुवार सुबह चालक की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार तहसील बालीचौकी स्थित चवाली मोड़ के पास एक जीप गुरुवार सुबह ढांक से लुढ़कती हुई तीर्थन नदी में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की है। बताया जा रहा है कि जीप मालिक गाड़ी लेकर बंजार से औट की तरफ  सामान लेने जा रहा था। चवाली माता मंदिर के समीप मोड़ पर जीप अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर ढांक से लुढ़कती हुई तीर्थन नदी में जा गिरी। जीप के पीछे कुछ ही दूरी पर बालीचौकी-मंडी बस चल रही थी। बस में सवार लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन की दी। लोग बस से उतरकर घायल को बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन तब तक चालक दम तोड़ चुका था। जीप मालिक की पहचान विनोद कुमार पुत्र भोला राम निवासी चियूटा बंजार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू भेज दिया है। तहसीलदार बालीचौकी हीरा लाल नलवा ने मृतक के परिवार को प्रशासन की ओर से दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने की है।

डाक्टर से मारपीट मामले में क्लोजर रिपोर्ट

मंडी।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विस क्षेत्र के तहत बहुचर्चित रहे थाची पीएचसी में तैनात महिला डाक्टर से छेड़छाड़ व मारपीट मामले में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट तक पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच को पूरा कर लिया है, लेकिन मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। साक्ष्यों के अभाव में पुलिस ने अब क्लोजर रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी है। गौरतलब है कि थाची पीएचसी में तैनात महिला डाक्टर ने 15 जून, 2018 को ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप लगाए थे, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस मामले में मेडिकल आफिसर एसोसिएशन भी हड़ताल पर चली गई थी। मामले के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विस से जुडे़ होने के कारण पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए इलाके के सारे गांव छान दिए और लोगों के बयान भी लिए गए। दर्जनों लोगों की पहचान भी करवाई गई, लेकिन शिनाख्त परेड में महिला डाक्टर आरोपी को नहीं पहचान सकी थी। जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App