थाईलैंड में दिखेगी कुल्लू झलक

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

चित्रकार दीप धनंजय 25 से शुरू हो रही प्रदर्शनी में रखेंगे 12 पेंटिंग्स

कुल्लू –दुबई से लेकर मुंबई, दिल्ली व चंडीगढ़ आदि भारत के कई शहरों में अपनी चित्रकला का लोहा मनवाने के बाद कुल्लू के जाने माने चित्रकार दीप धनंजय अब अपने चित्रों की प्रदर्शनी 25 से 29 जनवरी तक थाईलैंड के बैंकाक में लगाने जा रहे हैं। गौरतलब है कि दीप धनंजय अपने चित्रों में हिमाचल की विशेषकर कुल्लू-मनाली की प्राकृतिक छटा तथा प्राचीन संस्कृति के संवाहक मंदिरों को अपने कैनवास पर उकेर कर देश-विदेश के कला प्रेमियों को पश्चिमी हिमालय के इस हिस्से की ओर आकर्षित करते रहे हैं। उनकी पेंटिंग्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पसंद की जाती रही हैं। वर्तमान में बतौर आर्ट अध्यापक कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल कुल्लू में कार्यरत धनंजय इस बार बैंकाक के राचाडैमनान कंटेपरेरी आर्ट सेंटर में 25 से 29 जनवरी तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में अपनी 12 पेंटिंग्स प्रदर्शित करेंगे, जिसमें विश्व के अन्य देशों से आए प्राख्यात चित्रकारों की उत्कृष्ट पेंटिंग्स भी प्रदर्शित की जाएंगी। धनंजय का कहना है कि चित्रों के माध्यम से वह अपनी देव संस्कृति का प्रचार समस्त विश्व में करना चाहते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App