ददाहू एकेएम में होनहारों को इनाम

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

स्कूल के सालाना समारोह में मिला सम्मान, छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां

श्रीरेणुकाजी – एकेएम पब्लिक हाई स्कूल ददाहू में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि ददाहू के तहसीलदार रमन ठाकुर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और वंदे मातरम के बाद एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छठी कक्षा में प्रथम रहने पर राधिका गुप्ता, छवि भारद्वाज को पुरस्कृत किया गया, जबकि सातवीं कक्षा में तेजस्विनी प्रथम, देवांश द्वितीय रहे। आठवीं में अनुष्का जोशी को प्रथम रहने पर पुरस्कृत किया गया, जबकि दूसरे स्थान पर केशव धीमान रहे। नौवीं कक्षा में निर्झरा प्रथम, दिनेश कुमार द्वितीय, जबकि दसवीं में अदिति शर्मा प्रथम, अनीता देवी दूसरे व रितिका तोमर तीसरे स्थान पर रही तथा चेतन शर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिए गए। स्कूल से निकले मोती योजना के तहत अमित अग्रवाल, सचिन चौहान व चंद्रेश को सम्मानित किया गया। बेस्ट टीचर का  सम्मान अध्यापिका मोहिनी को दिया गया, जबकि बेस्ट स्टूडेंट अंशिका व श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब पार्थ को दिया गया। स्कूल में सबसे ज्यादा उपस्थिति के लिए विनायक भारद्वाज को सम्मानित किया गया, जबकि एप्रीसिएशन वार्ड निधि अध्यापिका को दिया गया। एकेएम स्कूल के प्रिंसीपल सुरेंद्र शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इनके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ खेलकूद, अधिकतम उपस्थिति के लिए, स्वास्थ्य, अनुशासन गायन तथा विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर, एकेएम स्कूल के संस्थापक हरि राम शर्मा, स्कूल के एमडी विजय कुमार, एसएमसी प्रधान रविंद्र कुमार, रणदी, पीटीई अरुण अग्रवाल, महिला मंडल प्रधान नीलम अग्रवाल, वार्ड मेंबर अनुबाला सहित कई अध्यापक व अभिभावक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App