दर्दनाक हादसों ने रुलाया चंबा

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

चंबा – बीते सप्ताह चंबा जिला में बर्फबारी व बारिश के बीच दर्दनाक हादसों ने जिलावसियों को रूला कर रख दिया। चंबा जिला में पहाडों के दरकने से पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पडी। बीते सप्ताह गागला संपर्क मार्ग पर पेश आए हादसे में अंद्राल पटटा के पास पहाडी के दरकने से हुए भूस्ख्लन की जद में आने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड रहा है। होली के त्रिवेणी घाट में पहाडी के दरकने से भारी- भरकम चटटानों के निचले हिस्से में बनी कुटिया पर गिरने से मंडी जिला के एक व्यक्ति की जिंदा दबकर मौत हो गई। भरमौर एनएच पर लूणा के पास पहाडी से लुढककर आए पत्थर की चपेट में आने से जम्मू- कश्मीर के युवक की मौत हो गई। बीते सप्ताह चंबा जिला में मौसम का मिजाज बिगडा रहा। पहाडों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का क्त्रम लगातार जारी रहने से लोगों के ठंड से पिंड छटूते नजर नहीं आए। ठंड के चलते लोगों का सुबह- शाम घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बीते सप्ताह बर्फ में कैद पांगी घाटी के लिए चंबा से प्रस्तावित दो हवाई उडानों का शेडयूल भी खराब मौसम की भेंट चढ गया। जिसके चलते चंबा में डेरा डाले बैठे पांगी के लोगों का घर वापिसी की इंतजार ओर लंबा खिंचकर रह गया है। बीते सप्ताह चंबा जिला में पठानकोट एनएच पर कार के खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए। राख स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा में दूसरी मर्तबा सेंधमारी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। पुलिस अभी तक बैंक परिसर में दो बार सेंधमारी करने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है। बीते सप्ताह पुलिस को जुआरियों और शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जारी अभियान में खासी सफलता हाथ लगी। बीते सप्ताह स्वास्थ्य विभाग द्धारा शहर के बाजार से एकत्रित चार खाघ पदार्थो के सेंपल फेल हो जाने से हडकंप मच गया। बीते सप्ताह चंबा जिला में नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में भाजपा ने जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा जिला में राजनीतिक सरगर्मियां नेताओं के शिमला में डेरा डालने के चलते न के बराबर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App