दसेहड़ा में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

स्कूल में धूमधाम से मनाया सालाना समारोह; मुख्यातिथि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मेधावियों को किया सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम का भी चला दौर

लेदा –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसेहड़ा ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होने पर समस्त स्कूल स्टाफ, बच्चों व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस बार के इस पुरस्कार वितरण समारोह की थीम थी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। सबसे पहले बच्चों ने मुख्यातिथि का स्वागत गीत के साथ स्वागत किया फिर स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश गौतम ने अपने अभिभाषण में मुख्यातिथि का स्वागत किया और अपने स्कूल का इतिहास भी सबको बताया कि इस स्कूल की स्थापना आजादी से पहले अप्रैल, 1947 में हुई थी। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों द्वारा देशभक्ति के गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भी बच्चियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और भू्रण हत्या पर आधारित संगीतमय लघु नाटिका रही, जिसने पंडाल में मौजूद सभी लोगों को भावुक और मंत्रमुग्ध कर दिया। फिर स्कूल प्रिंसीपल के विशेष निमंत्रण पर मंडी से आए प्रसिद्ध हास्य कलाकार हरबंस अरोड़ा ने सभी का मनोरंजन किया व लोगों को लोटपोट कर दिया। इसके बाद राधा कृष्ण का नृत्य दो बच्चियों ने पेश किया। फिर अंत में समूह गान, पहाड़ी नाटी और पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य सुरेश गौतम ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मुख्यातिथि इंद्र सिंह गांधी द्वारा अव्वल स्थान पर आने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने सबोधन में मुख्यातिथि ने इतने अच्छे आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। स्कूल की मांग को पूरा करते हुए परीक्षा हाल के लिए पांच लाख, स्टेज के निर्माण को पूरा करने लिए एक लाख देने की मांग स्वीकार करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने घनेड़ा सड़क से रहडू छाजवाली तक एक लाख, लिंक रोड घाड़ खान से खिल तक कलवर्ट ड्रेन के लिए 1.25 लाख, दसेहड़ा के पास गाडि़यों की पार्किंग के लिए डंगा लगाने हेतु दो लाख देने की घोषणा की। इसके बाद मुख्यातिथि ने जमा दो के टॉपर आशा ठाकुर, राहुल, जमा एक से विनोद और अंजलि, दसवीं से दीक्षा व अभिषेक, नौवीं से निखिल और दुष्यंत, आठवीं से विनय और संजय और खेलों से कविता, शिल्पा, आरती, मुस्कान, विनय, अर्जुन, अतुल और दूनी चंद को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि इंद्र सिंह गांधी, उनके साथ जिला परिषद सदस्य अंजना कुमारी, स्कूल प्रिंसीपल सुरेश गौतम, भाजपा बल्ह मंडल उपाध्यक्ष व कठयाहूं पंचायत प्रधान गीतानंद सोनी, खजाना राम प्रबंधक खजाना फू्रट कंपनी भुंतर, स्थानीय दसेहड़ा पंचायत प्रधान लेखराम, स्कूल एसएमसी प्रधान सरवन सिंह, लेदा पंचायत प्रधान सपना कुमारी, बीडीसी सदस्य तारा चंद तुंगला, संजय कुमार शक्ति केंद्र अध्यक्ष, सचिव अमर चंद व अन्य स्थानीय जनता शामिल हुई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App