दस महीने से कर रहा वेतन का इंतजार

By: Jan 5th, 2020 12:20 am

धर्मपुर(सोलन) – सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग धर्मपुर के तहत जाबली में तैनात वाटर गार्ड को दस माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इसके चलते सेवा दे रहे वाटर गार्ड विभाग से खासे नाराज हैं और बार-बार वेतन की मांग कर रहे हैं। हालांकि विभाग द्वारा इस मामले में पंचायत को जिम्मेदार ठहरा रहा है और पंचायत को उनके कागजात जल्द भेजने को कह रहा है।  बता दें कि सिंचाई उपमंडल धर्मपुर के जाबली-कोटी सेक्शन में दो जल रक्षक योगेश व मोहित की तैनाती की गई थी। यह दोनों व्यक्ति अपनी तैनाती के बाद खासे उत्साहित थे, लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिला तो उनकी यह खुशी मायूसी में बदल गई और लगातार दस माह से मायूसी ही हाथ लगती रही। इन्हें वेतन के नाम पर अभी तक एक रुपया तक नहीं मिल पाया है। यह व्यक्ति प्रतिदिन सुबह-शाम तक गांवों में वाटर सप्लाई दे रहे हैं। दोनों कर्मियों ने भावुक होकर बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। दोनों व्यक्ति किस तरह गुजारा कर रहे हैं वही जानते हैं। हालत यह है कि नौकरी छोड़नी पड़ सकती है। गौरतलब है पिछले दस माह से पंचायत व विभागीय अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और यह जलरक्षक वेतन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में दूनी चंद धीमान प्रधान ग्राम पंचायत जाबली ने कहा कि पंचायत द्वारा दोनों कर्मियों के ज्वाइनिंग के कागजात विभाग को भेजे जा चुके हैं। इसके बावजूद दोनों कर्मियों का वेतन नहीं आया है। विभाग को जल्द कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, ताकि दोनों कर्मियों को वेतन मिल सके। इस बारे में नरेश ठाकुर सहायक अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल धर्मपुर ने कहा कि पंचायत द्वारा दोनों व्यक्तियों के ज्वाइनिंग के बारे में कागजात भेजे जाने हैं। पंचायत जैसे ही इन कागजात को डीआरडीए को सौंपेगा, वैसे ही वेतन कर्मियों को मिल जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App