दांवटा स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव

चंडी –राजकीय उच्च पाठशाला दांवटा का वार्षिकोत्सव हेमंत ठाकुर की अध्यक्षता में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. श्रीकांत शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ महिंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वंदेमातरम् से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, पंजाबी, हरियाणवी तथा हिमाचली नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के मध्य में स्कूल के मुख्याध्यापक ने आए हुए मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने प्रतिवेदन के साथ-साथ स्कूल में कमरों के अभाव, शौचालय, खेल के मैदान में लगने वाले डंगे व स्कूल में चल रहे रिक्त पदों की समस्या से भी मुख्यातिथि को अवगत करवाया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए संदेशात्मक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनको सही दिशा में ले जाना हम सभी का कर्त्तव्य है। स्कूल के बच्चों से बच्चों के कार्यक्रम के लिए 5100 रुपए की राशि भी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि महिंद्र कंवर ने अपनी ओर से बच्चों को 11000 रुपए की राशि प्रदान की। साथ ही पहले और दूसरे स्थान पर रहे बच्चों को पांच-पांच सौ रुपए की राशि देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में स्कूल में शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया, जिसमें सुहानी, पलक, यामिनी, हर्षल, कृतिका, गीतांश, निकिता, स्नेहा, हिमांशु, पलक, सान्निध्या, महक, गरिमा, हर्षिता, अक्षय शामिल रहे।