दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी करो बिजली फ्री

घनारी – पूर्व जिला परिषद सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में भी प्रदेशवासियों को निःशुल्क बिजली मुहैया करवाई जाए। अश्वनी ठाकुर ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार हिमाचल प्रदेश से बिजली खरीदकर अपने प्रदेश वासियों को निःशुल्क मुहैया करवा सकती है तो हिमाचल के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में बिजली और पानी की कोई कमी नहीं है। वहीं प्रदेश देश में बिजली के उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है और देश के विभिन्न प्रदेशों को बिजली व पानी की आपूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस विषय पर अगर दृढ इच्छाशक्ति दिखाएं तो यह कोई असंभव कार्य नहीं है। दिल्ली की आबादी  प्रदेश की आबादी से करीब तीन गुना अधिक है। उन्होंने यह मांग भी की है कि हिमाचल प्रदेश बिजली का एक बड़ा उत्पादक प्रदेश होने के नाते प्रदेश में कार्यरत उद्योगों को भी बिजली के ऊपर और अधिक सबसिडी मुहैया करवाए, ताकि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा मिले और प्रदेश से बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सके।