दिल्ली के छह बेरहमों ने मार डाला क्रेन चालक

By: Jan 22nd, 2020 12:30 am

परवाणू  – प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में एक सनसनी वारदात में युवकों ने क्रेन चालक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और इस वारदात के बाद से फरार हैं। पुलिस ने इनकी धड़पक्कड़ शुरू कर दी है। घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के रहने वाले छह युवकों की कार परवाणू के पास खराब हो गई थी। इस दौरान इन्होंने परवाणू से ही क्रेन दिल्ली के लिए हायर की थी। इसी बीच सेक्टर-6 स्थित पेट्रोल पंप से क्रेन चालक ने क्रेन में पेट्रोल डिलवाया और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि ये वहां से कुछ ही दूरी ही तय कर पाए थे कि अचानक जोरदार बारिश हो गई। बारिश के बीच जैसे ही क्रेन चालक ने वाइपर और लाइटें जलाने की कोशिश की, तो वे नहीं जली। इस पर उन्होंने साथ बैठे युवक से कहा कि गाड़ी में खराबी आ गई है और अब सुबह के समय ही दिल्ली जाया जा सकता है। इस बात का पता जब क्रेन में लोड गाड़ी में बैठे अन्यों युवकों को चला, तो उन्होंने क्रेन चालक से बहसबाजी शुरू कर दी और मारपीट भी की और उसे करीब 200 फीट गहरी खाई में फेंक दिया।  बताया जा रहा है कि चालक ने इसकी सूचना क्रेन मालिक को भी दे दी थी और उन्हें मौके पर आने को कहा। कहा तो यह भी जा रहा है कि जब तक मालिक मौके पर पहुंचा, तब तक वे सभी युवक वहां से फरार थे। जब तलाश की तो क्रेन चालक वहां नहीं मिला। इसके बाद जब मालिक ने दूसरी ओर से तलाश शुरू की, तो चालक सड़क से काफी नीचे जख्मी हालत में मिला। उन्होंने इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मदनलाल निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने पहले धारा 307 और बाद में 302 के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी सोलन एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही इसमें संलिप्त युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा। एफएसएल की टीम ने भी मौके का दौरा किया और कुछ साक्ष्य जुटाए हैं।

साथी ने भागकर बचाई जान

चालक के साथ एक अन्य साथी भी था, जिसने भागकर अपनी जान बचाई और इसकी जानकारी मालिक को दी। पुलिस ने इसी चश्मदीद के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App