दिल्ली चुनाव : नामांकन के आखिरी दिन करीब 7 घंटे लाइन में लग अरविंद केजरीवाल ने भरा पर्चा

By: Jan 21st, 2020 7:11 pm

नई दिल्ली  – आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नामांकन के आखिरी दिन आखिरकार पर्चा तो भरा लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नामांकन केंद्र पर उन्हें करीब 7 घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। एक दिन पहले सोमवार को अपने ‘रोड शो में भारी भीड़’ की वजह से वह पर्चा दाखिल नहीं कर पाए क्योंकि वह दोपहर के 3 बजे के तय समय तक जामनगर हाउस में नामांकन पत्र भरने नहीं पहुंच पाए थे। पिछली बार की तरह ही इस बार भी वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

जब केजरीवाल की सीधी एंट्री पर मचा हंगामा
हुआ यूं कि नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को केजरीवाल दोपहर 12 बजे के करीब जामनगर हाउस में नामांकन केंद्र पहुंचे। वहां पहले से तमाम निर्दलीय उम्मीदवार अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। केजरीवाल सीधे केंद्र के भीतर पहुंच गए। उनका टोकन नंबर 45 था और उनसे पहले के टोकन वाले अभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। फिर क्या था, आम आदमी पार्टी के मुखिया का खास आदमी वाला अंदाज निर्दलीय उम्मीदवारों को नागवार लग गया। जो जिस क्रम पर आया, उसी क्रम से उसका पर्चा दाखिला हो, इस मांग को लेकर निर्दलीय उम्मीदवारों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। वे नारेबाजी करने लगे। हवा में पेपर उछालने लगे। आखिरकार अरविंद केजरीवाल को नामांकन के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App