दूध नहीं… यूरिया पी रहा चंबा

By: Jan 5th, 2020 12:20 am

पड़ोसी राज्यों से जिला में पहुंच रही सप्लाई;सेफ्टी वैन में जांच के दौरान खुलासा

चंबा – पड़ोसी राज्य से चंबा में पहुंच रहे दूध में यूरिया पाया गया है। इसका खुलासा शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के फूड सेफ्टी वैन में दूध के सैंपलों की जांच के दौरान हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने शहर की दुकानों में बेचे जा रहे इस दूध को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग चंबा ने शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा सहित आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर फूड सेफ्टी वैन की सहायता से पेय पदार्थों के सैंपलों की जांच की। इस दौरान विभाग ने करीब 32 सैंपल जांचे, जिनमें पानी, दूध और सॉस की विशेष जांच की गई। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दूध की जांच के लिए विभागीय टीम करियां में दबिश दी। यहां विभिन्न सैंपल जांचे गए, जो कि गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे। इसके उपरांत विभाग ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर और पुराने बस अड्डे में वैन खड़ी कर सैंपलों की जांच की। इस दौरान नामी दूध कंपनी के पांच अलग-अलग सैंपलों की जांच की गई। सभी सैंपलों में दूध यूरिया युक्त पाया गया। जबकि एक अन्य दूध कंपनी के एक सैंपल में सॉस पाया गया है। बतातें चलें कि इससे पूर्व प्रदेश के अन्य जिलों में भी यूरिया युक्त दूध बेचे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने चंबा में भी दूध की गुणवत्ता की जांच करने का निर्णय लिया था और फूड सेफ्टी वैन को चंबा लाकर पेय पदार्थों की शनिवार को जांच भी की। उधर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चंबा महेश कश्यप ने बताया कि जांच के दौरान एक नामी दूध कंपनी के पांच सैंपलों में यूरिया पाया गया है, जबकि एक कंपनी के सैंपल में सॉस पाया गया है। यूरिया युक्त दूध को विभाग ने दुकानों से उठाकर जब्त कर लिया है। आगामी एक सप्ताह तक जिले भर में बिक रहे दूध की जांच की जाएगी। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App