देव नियमों का करें पालन, नहीं तो होगी अनहोनी

सैंज।  सैंज घाटी के तहत आने वाले बनोगी क्षेत्र के रैंह गांव के आराध्य देव जनासर ऋषि स्वर्ग प्रवास से वापस लौट आए हैं। इस दौरान देवता के मंदिर में सैकड़ों लोगों ने देवता से आशीर्वाद लिया। इस दौरान देव कचहरी लगाई गई। देवता के सहायक गुर के माध्यम से भविष्यवाणी हुई और अपने  हारिंयनों सहित पूरे प्रदेश में सुख-शांति का आशिर्वाद दिया। गौर रहे मंगलवार रात्रि को चौंसट जोगणी की भविष्यवाणी होती है। देवता जनासर ऋषि के कारदार दुर्गा ने कहा  जनासर ऋषि स्वर्ग प्रवास से लौट आए हैं और अपने हारियनों सहित पूरे देश में दुख -बीमारी दूर और सुख-शांति का आशीर्वाद दिया। जनासर ऋषि ने गूर के माध्यम से  सालभर होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी है। उन्होंने कहा की इस बार बारिश और बर्फबारी अच्छी होगी, वहीं साथ ही हारियानों को एकजुट रहने को कहा और देव नियमों के पालन करने के आदेश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर अनहोनी होने की चेतावनी दी है। जनासर ऋषि के पालसरा नरोतम चंद ने कहा की जनासर ऋषि इस बार नए रथ पर विराजमान हुए हैं। अब जनासर ऋषि गांव-गांव जाकर परिक्रमा करने जाएंगे और सभी हारियनों को अपना आशीर्वाद देंगे।