दौलतपुर चौक की टीम बनी कबड्डी चैंपियन

अंब। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अंब द्वारा विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर करवाए जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में एडवोकेट व समाजसेवी रितेश पलियाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप शर्मा व पूर्ण गौतम उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। इसमें फाइनल मुकाबले में दौलतपुर की टीम ने नैहरियां की टीम को 44-30 से हराया। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को नकद राशिव मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला संयोजक ऊना गौरव, इकाई उपाध्यक्ष विशाल, समीर, लखन, पीयूष, रोहित, वरुण, पलक, राशि, नेहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।