दौलत नेगी किन्नौर फेडरेशन के नए चेयरमैन

By: Jan 1st, 2020 12:20 am

प्रदेश सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन, कमान मिलने से जिला भर के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

रिकांगपिओ-प्रदेश सरकार द्वारा दौलत नेगी को किन्नौर फेडरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर किन्नौर के भाजपाइयों ने खुशी जताई है। आरएन दत्ता सेक्रेटरी को-आपरेटिव सोसाइटी हिमाचल सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश को-आपरेटिव सोसायटी एक्ट के तहत डायरेक्टर किन्नौर फेडरेशन दौलत नेगी गांव किल्बा जिला किन्नौर को किन्नौर फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया जाता है।  सरकार द्वारा भाजपा समर्थित दौलत नेगी को किन्नौर फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर उन के शुभ चिंतकों सहित भारतीय जनता पार्टी किन्नौर के कार्यकर्ताओ ने उन्हें फूल मालाएं पहना कर स्वागत कर उन्हें बधाई दी। गौर रहे कि किन्नौर फेडरेशन में चेयरमैन पद को लेकर बीते कई महीनों से किन्नौर कांग्रेस व भाजपाइयों के बीच कश्माकश देखा गया। हाल ही में 24 दिसंबर को किन्नौर फेडरेशन के सभी छह चुने गए डायरेक्टरों द्वारा डायरेक्टर चंद्र गोपाल नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया था। अब सरकार द्वारा दौलत नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त करने की नोटिफिकेशन जारी होने से एक बार फिर किन्नौर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। बीते कई दोनों से यहां कि दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा एवं कांग्रेस के बीच किन्नौर फेडरेशन के चेयरमैन पद हथियाने को लेकर आमने सामने देखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App