धीरा स्कूल में शुरू होंगी एनसीसी की क्लासें

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान बोले स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, मेधावियों को दिया सम्मान

धीरा –बच्चों को एक अच्छा इनसान बनाने के लिए प्रेरित किया जाए और बच्चों को नशे से दूर रखें। यह उद्गार स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धीरा में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान कहे। सुलाह की परंपराओं को जीवित रखा जाएगा। श्री परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किए जा रहे मापदंडों को पूरा किए जाने पर धीरा स्कूल में एनसीसी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। श्री परमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा के लिए पांच करोड़ 25 लाख से आलीशान भवन का निर्माण आने वाले दिनों में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से विचार-विमर्श करके पठानकोट- सरूट बस का रूट बाया टांडा किया जाएगा। ग्राम पंचायत धीरा में 12 हैंडपंप विद्युत किए गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धीरा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष मदन ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्यातिथि क को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य उर्वशी कटोच द्वारा मुख्यातिथि विपिन सिंह परमार का स्वागत किया गया एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, जिसके उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषा एवं सहेलियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया। सहजल एवं सहेलियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके उपरांत अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जमा दो की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत  किया गया कांगड़ी लोकनृत्य झमाकड़ा ने खूब वाहवाही लूटे। इसके अतिरिक्त नॉटी, गिद्दा, लघु नाटिका आदि अनेक प्रस्तुतियां पेश करके मनोरंजन किया गया।