धूप सेंकने के लिए बाहर निकला चंबा

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

चंबा – पिछले करीब एक सप्ताह से बर्फबारी एवं बारिश की मार झेल रहे पहाड़ी जिला चंबा के लोगों के लिए रविवार को खिली चटक धूप हल्की राहत दे गई। पिछले करीब एक सप्ताह से जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों मेें हो रही बर्फबारी एवं मैदानों में बारिश की बजह से जमाव बिंदु तक पहुंच रहे तापमान से पड़ी प्रचंड ठंड के बीच घरों में दुबके लोग रविवार निकली चिलचिलाती धूप सेंकने के लिए भी बाहर निकले। वहीं धूप निलकने से जनजातीय क्षेत्रों में बसने वाले लोगोें के अलावा आम जन को दिन के समय ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिली है। हालांकि  सुबह-शाम एंव रात के समय साफ मौसम में जमाव विंदु तक लुढ़क रहे तापमान से जम रहे कोहरे की बजह से लोगों को तीखी ठंड की चपेट सहन करनी पड़ रही ऐेसे में सुबह के वक्त  होने वाले विभिन्न तरह के कार्योें को भी देरी से निपटाया जाने लगा है। उधर तरोताजा बर्फबारी से लकदक पहाडि़यों का नजारा चिचिलाती धूप में काफी आकर्षक बन गया है। जिससे पर्यटन नगरी खजियार एवं डलहौजी सहित जोत में पहुंचे सैलानियों ने भी शनिवार को बर्फ के बीच खूब अठखेलियां की। उधर मौैसम विशेषज्ञों की माने तो सोमवार से फिर मौसम करवट लेगा इस दौरान जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात एवं मैदानों में बारिश की संभावना है। जिससे फिर से लोगों की मुशिकलें बढ़ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App