धूप से राहत, पर कोहरे से सफर रिस्की

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

पानी रिसाव व बर्फ हटाई सड़कों पर सुबह शाम बना चैलेंज

चंबा –दो दिनों से पहाड़ी जिला चंबा में खिल रही चटक धूप आम जान के लिए सुकून ले आई है, लेकिन मौसम साफ रहने से रात के समय जमाव बिंदु तक पहुंच रहे तापमान की वजह से कोहरा पड़ने एवं पानी जम जाने से फिस्लन भरे सड़क मार्ग रिस्की बन गए हैं। हालांकि धूप निकलने के बाद जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है, लेकिन मौसम के साफ हो जाने से अब पहाड़ की सर्पीली एवं बर्फीले सड़क मार्गो पर सफर चेलैंज भरा हो गया है। रातभर मौसम साफ रहने से पानी रिसाब व ताजा बर्फ को हठा कर यातायात योग्य बनाए गए सड़क मार्ग पर गाड़ी ले जाना खतरे से कम नहीं है। सरकारी के अलावा निजी वाहन चालक भी उक्त  मार्गों पर गाड़ी ले जाने से परहेेज कर रहे हैं। हलांकि चुराह, भरमौर एवं पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित स्थलों तक सुचारू रूप से यातायात सुविधा बहाल होेने मंे अभी वक्त लेगेगा, लेकिन बहाल हुए सड़क मार्गोंे पर भी शाम पांच छह बजे बाद एवं सुबह नौ दस बजे तक गाड़ी ले जाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में बस चालक भी जहां तक पोसिवल वहीं तक गाडि़यांे को ले जाना उचित समझ रहे हैं। सड़क पर पानी जम जाने से ऐसे मार्गेे पर गाड़ी कंट्रोल में न होने से चालक  रिस्क नहीं उठाना चाह रहें हैं। उधर विभाग की ओर से चंबा के कुछ एरिया को छोड़ कर वाहन योग्य मार्ग को गुरूवार शाम तक वहाल कर दिया है, लेकिन अब सुबह शाम कोहरे व पानी के जम जाने से खड़ी गाडि़यां भी वहीं जाम हो रही हैं। इसके साथ चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में पीेने के पानी की समय पर सप्लाई नहीं हो रही है। स्त्रोतों व रात के समय पाईपों में ठहरे पानी के जम जाने से सुबह देरी से लोगांे के घरों तक पानी पहुंच रहा है। उधर प्रशासन का कहना है, कि  चंबा में बर्फबारी से बिगड़े हालात को सुधारने के लिए विभागों की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि लोगों को सुविधाओं का लाभ मिले।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App