धोखाधड़ी के आरोपी को आगरा से खींच लाई खाकी

By: Jan 5th, 2020 12:20 am

चंबा-भरमौर पुलिस थाना की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी सुरिंद्र कुमार वासी कोर्नर तहसील डींग जिला भख्तपुर राजस्थान को कड़ी मशक्कत के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा से दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी को लेकर पुलिस टीम वापस चंबा लौट आई है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु सीजेएम की अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं निपटाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार सुरिंद्र कुमार के खिलाफ  वर्ष 2007 में भरमौर पुलिस थाना में भादसं की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में जमानत मिलने के बाद से सुरिंद्र कुमार पेशियां भुगतने के लिए अदालत में पेश नहीं हो रहा था। सुरिंद्र कुमार की गैर हाजिर का अदालत ने कड़ा संज्ञान लेते हुए उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। पुलिस तभी से सुरिंद्र कुमार की तलाश में जुटी हुई थी। मगर पिछले काफी अरसे से सुरिंद्र कुमार अपनी पहचान व ठिकाने को बदल रहा था। मगर पुलिस टीम ने सुरिंद्र कुमार को दबोचने के लिए सुनियोजित तरीके कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को आरोपी के आगरा में होने की सूचना मिली थी। इस पर भरमौर पुलिस थाना की टीम ने गत रोज आगरा में दबिश देकर सुरिंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सुरिंद्र कुमार की गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़ी राहत महसूस की है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने धोखाधड़ी के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी की उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ  नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App