नंगल में चाइना डोर से कटे होंठ

एमपी कोठी क्षेत्र में रहने वाला युवक घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नंगल – नंगल सहित पूरे उपमंडल में रोक के बावजूद चाइना डोर धड़ल्ले से बिक रही है और उक्त डोर को बेचने वाले दुकानदारों के चेहरों पर पुलिस प्रशासन का कोई भय नजर नहीं आ रहा, हांलाकि उक्त डोर की चपेट में आने से कई लोगों व बेजुवान पक्षियों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। ताजा हादसा नंगल के एमपी कोठी क्षेत्र में रहने वाले अजय कुमार के साथ होने की जानकारी मिली है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पीडि़त अजय के परिजनों ने बताया की दोपहर में अजय स्थानीय अड्डा मार्केट से अपने घर की और वापस आ रहा था कि जवाहर मार्केट के निकट चाईना डोर उसकी गर्दन में फंस गई और गले में फंसी, डोर को निकालने के प्रयास में जुटे अजय के होंठों पर गंभीर चोट लग गई, जिसे अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। उसके होंठों पर चार टांके लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि जवाहर मार्केट में कथित तौर पर दो दर्जन से भी अधिक दुकानदार उक्त डोर को बेचने में लगे हुए हैं।

चाइना डोर की जगह खरीदें भारतीय डोर

थाना प्रभारी पवन चौधरी का कहना है कि पुलिस ने कई बार दूकानों में छापेमारी की है और मामले भी दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पतंग उड़ाने के  शौकीन चाइना डोर को न लेकर भारतीय डोर खरीदने को प्राथमिकता दें और चाइना डोर बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें, तो चाइना डोर बेचने वाले धरे जा सकते हैं।