नकरोड बाजार में जाम हुआ आम

By: Jan 5th, 2020 12:20 am

सड़क पर बेतरतीब गाडि़या पार्क होने से आवाजाही हो रही रिस्की

चुराह – तीसा मुख्य मार्ग पर नकरोड बाजार में वाहनों के बेतरतीब तरीके से खडे़ होने से घंटों जाम लगना आम बात होकर रह गई है। मार्ग पर वाहनों के जाम के चलते पैदल राहगीरों की आवाजाही रिस्की होकर रह गई है। इसके अलावा बाजार के कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कस्बवासियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द नकरोड बाजार में ट्रैफिक कर्मचारी की नियुक्ति कर जाम की समस्या का स्थायी हल कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। चंबा- तीसा मुख्य मार्ग का अहम प्वाइंट होने के अलावा दस पंचायतों के लोगों की आवाजाही का नकरोड मुख्य केंद्र है। जिस कारण नकरोड बाजार में दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है। नकरोड बाजार में पार्किग स्थल न होने से चालकों के आडे- तिरछे वाहन खडे़ कर देने से जाम की समस्या लोगों व कारोबारियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। इसके अलावा कब कहां राहगीर वाहन की चपेट में आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कस्बावासियों की मानें तो नकरोड बाजार के बाहरी हिस्से में पार्किंग स्थल का निर्माण करने के अलावा टै्रफिक कर्मचारी की तैनाती से ही समस्या का स्थायी हल हो सकता है। उन्होंने साथ ही बाजार में बेतरतीब तरीके से वाहन खडे़ कर जाम की स्थिति पैदा करने वाले चालकों के खिलाफ  कार्रवाई भी मांगी है। उन्होंने बताया कि बाजार से पैदल गुजरते राहगीर कई मर्तबा वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार होते- होते बचे हैं। ऐसे में अगर जल्द समस्या का हल न किया गया तो नकरोड बाजार में कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App