नकल जमाबंदी न मिल पाने से जनता परेशान

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

नेरचौक – पिछले तीन दिनों से उपमंडल बल्ह के लोकमित्र केंद्रों में लोगों को नकल जमाबंदी नहीं मिल पा रही है, जिस कारण लोग परेशान हो उठे हैं। क्षेत्र के जिंदर कुमार, रोशन लाल, पूर्ण चंद, विनोद कुमार, प्रेम सिंह, मुरारी लाल, प्रकाश चंद, कश्मीर सिंह व राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें अपनी जमीन संबंधी नकल जमाबंदी की आवश्यकता पड़ी हुई है। पिछले तीन दिनों से लोकमित्र केंद्रों के चक्कर काट-काटकर वे परेशान हो गए हैं, मगर उन्हें नकल जमाबंदी नहीं मिल पा रही है। लोकमित्र संचालक साइट न चलने का हवाला देकर उन्हें नकल न देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। लोगों को नकल जमाबंदी न मिल पाने से उनके कार्य रुक गए हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि यदि उन्हें समय पर नकल जमाबंदी दस्तावेज नहीं मिल पाए तो उनके कार्यों में बाधा उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लोकमित्र केंद्रों में चल रही समस्याओं को शीघ्र दूर करें, ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं, डा. आशीष शर्मा, उपमंडलाधिकारी बल्ह का कहना है कि  प्रशासन के पास अभी तक इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं आई है। फिर भी आईटी विभाग से इस संबंध में बात कर समस्या में सुधार किया जाएगा। उधर, अखिलेश भारती, डीआईओ ने कहा कि लोकमित्र केंद्रों में नकल न मिल पाने संबंधी मामले बारे आईटी विभाग शिमला स्थित कार्यालय को अवगत करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App