नगरोटा में छात्राओं को सफलता का मंत्र

By: Jan 22nd, 2020 12:16 am

गर्ल्ज स्कूल में सालाना जलसे के दौरान मुख्यातिथि एएसपी डा. आकृति ने किताबों को बताया सच्चा दोस्त

नगरोटा बगवां –किताबों से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता, जो जीवन को सही दिशा देने के साथ मनुष्य का समुचित मार्गदर्शन करने में सहायक सिद्ध होती हैं । यह शब्द आईपीएस तथा कांगड़ा की एएसपी डा. आकृति शर्मा ने नगरोटा बगवां में स्कूली छात्राओं से रू-ब-रू होते हुए कहे । वे यहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुईं थी । उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकों से उल्लास और प्रकाश मिलता है तथा विचारों को दिशा और गति देने का जीवंत माध्यम हैं । उन्होंने लंबे समय तक स्कूली छात्राओं से संवाद स्थापित कर जहां पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया, वहीं अपने अनुभवों तथा प्रयासों से लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग भी सुझाया । पुलिस अधिकारी ने असफलताओं से मुकाबला कर उन्हें सफलता का आधार बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया तथा मेहनत और लगन से हर असंभव को संभव बनाने का सफलता सूत्र भी समझाया ।  इस दौरान स्कूल की प्रधनाचार्या मीना शर्मा ने  मुख्यातिथि का स्कूल की और से जोरदार स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से  स्कूल की गतिविधियों से रू-ब-रू करवाया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की विशेष छाप छोड़ी । छात्राओं ने पहाड़ी, पंजाबी तथा कई फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं । इस दौरान शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों में अव्व्ल प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कूल की और से विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्हें मुख्यातिथि ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किए। पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में तनु, कशिश, रिया, वंशिका, रितिका, लवी, दीक्षा, अंकिता, गुंजन, तब्बू, रुचिका, कोमल, साक्षी, शगुन, पारूल, अदिति, सुरजीता, कविता, दिवांशी तथा निकिता आदि शामिल हैं । इस अवसर पर स्कूल ने अभिभावकों को औषधीय पौधे भी बांटे । समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष  स्वर्णा वालिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App