नगरोटा सूरियां में पहली फरवरी से सजेगा परिंदों का मेला

By: Jan 19th, 2020 12:25 am

सरकार और वन्य प्राणी विभाग करवाएंगे दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल; चीफ गेस्ट पर जल्द होगा फैसला, बोटिंग और प्रदर्शनी रहेंगे  मुख्य आकर्षण

नगरोटा सूरियां – नगरोटा  सूरियां में पौंग झील के किनारे पहली बार सरकार तथा वन्य प्राणी विभाग के सौजन्य से बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।  यह फेस्टिवल पहली व दो फरवरी को मनाया जा रहा है।  वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ हमीरपुर राहुल रोहाने व एसीएफ  अजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस बर्ड फेस्टिवल में एक ओपन साइकिल रैली तथा बर्ड वॉचिंग भी करवाई जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि कौन होगा अभी इस पर फाइनल नहीं हुआ है।  उन्होंने बताया कि इस तरह का यह पहला बड़ा कार्यक्रम नगरोटा सूरियां में होगा। इसके अलावा पौंग डैम में वोटिंग भी करवाई जाएगी तथा एक प्रदर्शनी सजाई जा रही है। इसमें हिमाचल की कलाकृतियों को दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी में हिमाचल के पकवान, कपड़ों की प्रदर्शनी के अलावा हिमाचल के मंदिरों के बारे में जानकारी बांटी जाएगी।  प्रदर्शनी के दौरान  झील में  आने वाले प्रवासी पक्षियों की जानकारी भी दी जाएगी और उनकी एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। साइकिल रैली में स्कूली बच्चों के अलावा अन्य बाहर के लोग भी भाग ले सकते हैं । इस कार्यक्रम के लिए   एक्सपर्ट बर्ड वाचिंग तथा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी बुलाया गया है। विभाग द्वारा बताया गया कि पौग झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों की गिनती 30 तथा 31 जनवरी को  होगी। वन्य प्राणी विभाग के एसीएफ  अजय शर्मा न बताया कि  इस समय 120 प्रजातियों के करीब एक लाख से अधिक पक्षी पहुंच चुके हैं । इस बार झील में आठ वर्ष जो पहले पक्षी आया था,   वह पक्षी इस बार फिर झील में देखा गया ’ है। हेडेड गीज नाम  के इस पक्षी को वन्य प्राणी विभाग द्वारा रिंग डाला गया था। इसके अलावा झील में  नारथन लेप विग 20 व पाईड ऐवोसेट नाम के पांच पक्षी झील में पहुंचे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App